Fitter Theory Basic Knowledge Part-3 | फिटर थ्योरी सामान्य ज्ञान पार्ट -3

Arvind Sharma
0

Fitter Theory Basic Knowledge Part-3

फिटर थ्योरी  सामान्य ज्ञान
(Fitter Theory Basic Knowledge Part-3 | फिटर थ्योरी  सामान्य ज्ञान पार्ट -3) यह जानकारी आपको होना बहुत जरूरी है। अगर आपने आईटीआई किया है फिटर ट्रेड से। इसमें आपको ऐसे 19 Fitter Theory Basic Knowledge जानने को मिलेगा। यह फिटर सिद्धांत स्मरणीय बिन्दु (iTi Fitter Memorable Point) भी कह सकते हैं।

Fitter Theory Basic Knowledge

1. सेरेमिक को एल्यूमिनियम आक्साइड भी कहते हैं।

2. टैम्प्लेट का मुख्य उपयोग फार्मस को मार्क तथा चैक करना है।

3. टैम्प्लेट अपनी रिफरेन्स ऐज पर हार्ड की हुई रहती है।

4. हाईकार्बन स्टील टूल लगभग 200 से 250°C तक हॉट हार्डनैस बनाए रखते हैं।

5. हाई स्पीड स्टील टूल लगभग 600°C तक हॉट हार्डनैस बनाए रखते हैं।

6. स्टेलाईट टूल लगभग 820°C तक हॉट हार्डनैस बनाए रखते हैं।

7. सीमेन्टिड-कार्बाइड टूल लगभग 1000°C तक हॉट हार्डनैस बनाए रखते हैं।

8. सेरेमिक टूल लगभग 1200°C तक हॉट हार्डनैस बनाए रखते हैं।

9. डायमण्ड टूल लगभग 1650°C तक हॉट हार्डनैस बनाए रखते हैं।

10. कोबाल्ट स्टील में 20% टंगस्टन, 4% क्रोमियम, 2% बेनेडियम, 12% कोबाल्ट होता है।

Fitter Theory Basic Knowledge Part-1 | फिटर थ्योरी  सामान्य ज्ञान पार्ट -1

Fitter Theory Basic Knowledge Part-2 | फिटर थ्योरी  सामान्य ज्ञान पार्ट -2

11. हाईकार्बन स्टील को आसानी से फार्म किया जा सकता है तथा लो कटिंग स्पीड पर प्रयोग किया जाता है।

12. हाईस्पीड स्टील को मीडियम कटिंग स्पीड पर प्रयोग किया जाता है।

13. कारबाईड को हाई कटिंग स्पीड का प्रयोग किया जाता है तथा ये हार्ड तथा ब्रिटल होता है।

14. फिक्स स्टेडी रैस्ट को वर्क के साथ सैट करने के पूर्व जॉब पर स्किनिंग करना चाहिए।

15. ट्रैवलिंग स्टेडी रैस्ट का उपयोग करते समय कटिंग टूल को स्टेडी पैड के पूर्व एडवान्स में सैट करना चाहिए।

16. फिक्स स्टेडी रैस्ट के पैड को वर्क का भार सहन करने के पूर्व वर्क को टू (Tru) कर लेना चाहिए।

17. फिक्स स्टेडी रैस्ट को सैट करते समय पहले दो निचले पैडों को वर्क की सरफेस को स्पर्श करना चाहिए।

18. फिक्स स्टेडी रैस्ट लेथ बैड पर फिक्स की जाती है।

19. ट्रैवलिंग स्टेडी रैस्ट का उपयोग लंबे तथा पतले जॉब को एस्ट्रा सर्पोट देने के लिए किया जाता है।

अगर आपको Fitter Theory Basic Knowledge Part-3 | फिटर थ्योरी  सामान्य ज्ञान पार्ट -3 यह सारे बिन्दु अच्छे लगे हैं तो आप और भी ज्यादा पॉइंट पढ़ सकते हैं। आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पार्ट 1 पार्ट 2 पढ़ सकते हैं।

Tags: Exam Questions Answers, ITI Fitter Theory basic knowledge, itifittertheory, iTi Fitter Memorable Point स्मरणीय बिन्दु, ITI Fitter Theory Basic Knowledge) Part-3, 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !