Study Material iTi Mechanic Motor Vehicle Trade: जो मैकेनिक मोटर वाहन ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पढाई कर रहे हैं। उनके लिए ititrainee.com पे ऑनलाइन फ्री मैं आसानी से पढ़ सकते है। हमने यहाँ पर उपलब्ध पढाई से जुड़े सामग्री और नौकरी से जुड़े वरिष्ठ जानने को मिलेंगे। इसमें मैकेनिक मोटर वाहन ट्रेड के दोनों वर्षों के सभी विषयो की पाठ्य सामग्री के साथ ही ऑनलाइन मॉक टेस्ट तथा ऑनलाइन CBT डेमो परीक्षा पेपर उपलब्ध कराया गया है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में iTi MMV Trade दो वर्षिय सर्टिफिकेट है। इसे CTS (Craftsman Training Scheme) के अंतर्गत Ncvt (National Council for Vocational Training) द्वारा कराया जाता हैं। इस कोर्स दो वर्षीय हैं यह मैकेनिक मोटर वाहन ट्रेड के पाठ्यक्रम मैं आता हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आईटीआई ट्रेनी को ट्रेड Ncvt सर्टिफिकेट दिया जाता हैं।
MMV Trade Study Material को पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए बटन पे क्लिक करें और उसे पढ़े। आप अपने दोस्तों मैं भी इसे शेयर करे। वो भी इसका लाभ उठा सकें। और अपने भविष्य को और बेहतर बना सकते।